Read Time5
Minute, 17 Second
वॉशिंगटन/ओट्टावा: भारत के खिलाफ जहर उगलने वाले कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो की इसी साल होने वाले चुनाव में छुट्टी होने वाली है। टेस्ला सीईओ और अमेरिकी चुनाव में ट्रंप के समर्थक रहे एलन मस्क ने ट्रूडो के राजनीतिक पतन की भविष्यवाणी की है। एलन मस्क ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा कि जस्टिन ट्रूडो आने वाले इलेक्शन में विदा हो जाएंगे। कनाडा में इसी साल चुनाव होने वाले हैं। साल 2015 से कनाडा के प्रधानमंत्री का पद संभाल रहे ट्रूडो के लिए कड़ी परीक्षा साबित होने वाला है।ट्रूडो की विदाई की भविष्यवाणी
गुरुवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक यूजर ने मस्क से कहा, 'हमें कनाडा में ट्रूडो से छुटकारा पाने में आपकी मदद की जरूरत है।' इस पर प्रतिक्रिया देते हुए मस्क ने कहा, 'आगामी चुनाव में वह चले जाएंगे।' कनाडा में अल्पमत की सरकार चला रहे जस्टिन ट्रूडो पर दबाव बढ़ता जा रहा है।
2013 से कर रहे पार्टी का नेतृत्व
ट्रूडो 2013 से लिबरल पार्टी का नेतृत्व कर रहे हैं। पार्टी के पास वर्तमान में संसद की 338 में से 153 सीटें हैं। कुछ समय पहले ही जगमीत सिंह की न्यू डेमोक्रेटिक पार्टी (NDP) ने ट्रूडो का साथ छोड़ दिया था। अगले चुनाव में कनाडाई पीएम को मुख्य विपक्षी कंजर्वेटिव पार्टी के साथ ही एनडीपी से भी मुकाबला करना होगा। अधिकांश सर्वे में ट्रूडो की लिबरल पार्टी को पिछड़ता दिखाया गया था।
ट्रूडो की विदाई की भविष्यवाणी
गुरुवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक यूजर ने मस्क से कहा, 'हमें कनाडा में ट्रूडो से छुटकारा पाने में आपकी मदद की जरूरत है।' इस पर प्रतिक्रिया देते हुए मस्क ने कहा, 'आगामी चुनाव में वह चले जाएंगे।' कनाडा में अल्पमत की सरकार चला रहे जस्टिन ट्रूडो पर दबाव बढ़ता जा रहा है।2013 से कर रहे पार्टी का नेतृत्व
ट्रूडो 2013 से लिबरल पार्टी का नेतृत्व कर रहे हैं। पार्टी के पास वर्तमान में संसद की 338 में से 153 सीटें हैं। कुछ समय पहले ही जगमीत सिंह की न्यू डेमोक्रेटिक पार्टी (NDP) ने ट्रूडो का साथ छोड़ दिया था। अगले चुनाव में कनाडाई पीएम को मुख्य विपक्षी कंजर्वेटिव पार्टी के साथ ही एनडीपी से भी मुकाबला करना होगा। अधिकांश सर्वे में ट्रूडो की लिबरल पार्टी को पिछड़ता दिखाया गया था।पार्टी के अंदर भी ट्रूडो पर दबाव
सर्वेक्षणों में पिछड़ने के साथ ही ट्रूडो को पार्टी के भीतर से भी दबाव का सामना करना पड़ रहा है। पिछले महीने ही पार्टी के 24 सांसदों के एक गुट ने ट्रूडे से इस्तीफा देने की मांग की और इसके लिए 28 अक्तूबर तक का समय दिया गया था। हालांकि, आंतरिक उथल-पुथल के बावजूद ट्रूडो ने एक बार फिर से लिबरल्स का नेतृत्व करने के इरादे की पुष्टि की है। अगर वह जीतते हैं तो लगातार चौथी बार प्रधानमंत्री बनने वाले 100 सालों में कनाडा के पहले नेता होंगे।
+91 120 4319808|9470846577
स्वर्णिम भारत न्यूज़ हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं.